Mexico: पायलट और इंजीनियर सहित 3 लोगों की मौत, अमेरिकी दबाव में खास मिशन पर उड़ा प्लेन क्रैश

दक्षिणी मेक्सिको में ग्वाटेमाला सीमा के पास एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो ग्वाटेमाली पायलट और एक मैक्सिकन कृषि इंजीनियर की मौत हो गई। यह विमान एक खास मिशन पर था। यह ‘स्क्रूवर्म’ नाम के खतरनाक परजीवी को रोकने के लिए  बांझ मक्खियां (sterile flies)  आसमान से छोड़ रहा था। यह परजीवी मवेशियों की त्वचा में घुसकर उन्हें बीमार कर देता है। यह इंसानों को भी नुकसान पहुंचा सकता है

अमेरिका ने पिछले महीने मेक्सिको से मवेशियों के आयात पर रोक लगा दी थी। उसका डर था कि स्क्रूवर्म वहां के पशुधन को नुकसान पहुंचा सकता है। इसी वजह से मेक्सिको सरकार ने इस कीट को रोकने का विशेष अभियान शुरू किया। मेक्सिको के कृषि मंत्रालय के अनुसार, यह हादसा  तपाचुला शहर के पास हुआ। अभी तक यह साफ नहीं है कि विमान क्यों गिरा। तकनीकी खराबी, मौसम या किसी और वजह की जांच की जा रही है। मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाउम  ने बताया कि अमेरिका के विशेषज्ञ इस पूरे मिशन की जांच करने मेक्सिको आए हुए हैं। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि अमेरिका द्वारा लगाया गया प्रतिबंध कब हटेगा। यह हादसा ऐसे समय हुआ है जब मेक्सिको और अमेरिका दोनों मिलकर स्क्रूवर्म जैसे घातक परजीवी से निपटने की कोशिश कर रहे हैं। इस मिशन के दौरान तीन लोगों की जान चली जाना एक गंभीर घटना है।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Related Articles

Back to top button