शराब तस्करों पर कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार, क्राईम ब्रांच NIT ने 18 पेटी देसी शराब व 6 पेटी बीयर की बरामद

Faridabad : पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार द्वारा शराब तस्करी में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच NIT की टीम ने अवैध शराब तस्करी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 अक्टूबर को क्राईम ब्रांच NIT की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नूआलम वासी ए.सी. नगर फरीदाबाद को काबू किया था। आरोपी ने ए.सी. नगर में एक कमरा किराये पर लेकर शराब को रख रखा था और अवैध रूप से शराब को बेचता था। मौका से 18 पेटी देसी शराब व 6 पेटी बीयर बरामद हुई है। जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button