BREAKING : लोगों में फैली दहशत, मेरठ समेत इन जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.4 रही तीव्रता

उत्तर प्रदेश के मेरठ सहित पूरे एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, हापुड़ में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिससे लोगों में खलबली मच गई. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भी 10 सेकेंड तक ये झटके महसूस किए गए l
जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था. यहां रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 थी. झटकों की वजह से लोगों में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर ये झटके महसूस किए गए हैं. झटका महसूस होते ही कई लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. राहत की बात ये है कि अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है l
NEWS SOURCE Credit :lalluram