अपहरण कर मारपीट के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

Faridabad : बता दें कि गौरव वासी न्यू जनता कॉलोनी, फरीदाबाद ने थाना सारन में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 19 सितम्बर की शाम को मोटरसाईकिल पर पाँच लडके आये और उसे जबरदस्ती बाईक पर बैठा कर गुड़गांव पहाड़ी पर हनुमान मंदिर से पहले जंगल में ले गए और जहां पर उसके साथ मारपीट की। जिस शिकायत पर थाना सारन में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने कार्रवाई करते हुए हर्ष भडाना वासी गांव पाली बांस, हाल गांव गाजीपुर फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि हर्ष भडाना मुख्य आरोपी हिमांशु का साथी है, जिसको हिमांशु मारपिटाई करने के लिये साथ लाया था। जिस मोटरसाईकिल पर पिडित को बैठाकर लेकर गये थे, उसको हर्ष चला कर ले गया था। इन्होंने गुड़गांव रोड पहाड़ पर जंगल में ले जाकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की थी।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। हिमांशु व अन्य को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।