नाबालिक को बहला फुसला कर भगा ले जाने के मामले में पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Faridabad : बता दें कि तुगलकाबाद दिल्ली वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी बेटी, फरीदाबाद में अपनी बुआ के घर रहती थी, 24 सितम्बर को वह स्कूल के लिये गई थी, लेकिन वापिस नहीं आई। जिस शिकायत पर थाना सूरजकुण्ड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए चन्दन कुमार सिंह (23) वासी गांव चटमाडी जिला बांका बिहार हाल नाथूपुर जिला गुरुग्राम को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नाबालिक लड़की की रिस्तेदारी में है। एक शादी के कार्यक्रम में उसकी पीड़िता से मुलाकात हुई थी। जिसके कुछ दिन बाद वह नाबालिक को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। जिसको माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।